लम्बे अन्तराल के बाद बहाल हुआ पठानकोट -जोगिन्दरनगर रेलमार्ग

जोगिन्दरनगर : लम्बे अंतराल के बाद रेलवे विभाग ने पठानकोट- जोगिन्दरनगर रेलमार्ग को हरी झंडी दे दी है. करीब अढ़ाई माह के बाद रेल मार्ग सीधे तौर पर बहाल हो पाया है.

6 फरवरी को हुआ था मार्ग बाधित

गौरतलब है कि गत 6 फरवरी को कोपरलाहड़ के पास ट्रैक धंसने के कारण सीधे तौर पर सभी रेल सेवाएं बाधित हो गई थी.जिसके बाद तीन अप व डाउन रेल पपरोला से कोपरलाहड़ तक चल रही थी.

पठानकोट के लिए रवाना हुई दो गाड़ियाँ

ट्रैक में स्थिति में सुधर के बाद बुधवार को रेलवे स्टेशन से पठानकोट के लिए दो रेल गाड़ियाँ रवाना हुईं. अधिकारियों के अनुसार खराब मौसम के चलते गाड़ियों को सुचारू रूप से चलाने में अभी एक दो दिन लग सकते हैं. उन्होंनें बताया कि सभी रेलें जल्द ही बहाल की जायेंगीं.

यात्रियों ओर व्यापारियों ने ली राहत की सांस

रेल सेवाएं बाधित होने के कारण जोगिन्दरनगर,बैजनाथ और पपरोला क्षेत्रों से पठानकोट आने व जाने पर यात्रियों को बसों में महंगे दामों में किराया खर्च करना पड़ रहा था. रेल सेवायें बहाल होने से क्षेत्र के व्यापारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है.