जोगिन्दरनगर : बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के मौसम में भी अचानक से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. करीब दस पन्द्रह दिन पहले हिमाचल में हिमपात होने के कारण मई महीने में ठण्ड का अहसास हुआ था.
पिछले कुछ दिनों से बढ़ा तापमान
अब अचानक पिछले तीन चार दिनों से तापमान में लगातार बढौतरी हुई है. अगर मंडी जिला की बात करें तो यहाँ भी ज्यादातर स्थानों में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. वहीँ जंगलों में लगी आग के कारण गर्मी में काफी बढौतरी हुई है. जोगिन्दरनगर में भी लोग इतनी गर्मी में अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं.बीते दिनों में जिला मंडी का तापमान करीब चालीस के करीब पहुँच गया था.
अभी और सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दस दिनों तक गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी. उधर स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीँ क्षेत्र के किसान मानसून के इंतज़ार में हैं.
मक्की बिजाई में हो रही देरी
गर्मी का रौद्र रूप देखते हुए और बारिश न होने के कारण किसान मक्की,चरी आदि की बुआई नहीं कर पाए हैं.