बीड़-बिलिंग की वादियों में पर्यटक कर रहे हवा में अठखेलियाँ

जोगिन्दरनगर : पैराग्लाइडिंग के लिए जिला काँगड़ा की विश्व विख्यात बीड़-बिलिंग घाटी आजकल मानव परिंदों से गुलज़ार हो चुकी है. मानव परिंदे सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.नये साल का जश्न मनाने के लिए पहुँच रहे पर्यटक यहाँ पर पैराग्लाइडिंग का मज़ा ले रहे हैं.पर्यटकों में पैराग्लाइडिंग के लिए इतना उत्साह इस बार पहली बार देखा जा रहा है. बीड़-बिलिंग घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं.

विदेशी पर्यटक भी कर रहे पैराग्लाइडिंग

स्थानीय पैराग्लाइडरों की मौजूदगी में विदेशी पर्यटक भी पैराग्लाइडिंग का मज़ा ले रहे हैं. देश के विभिन्न राज्यों से बीड़-बिलिंग पहुँच रहे पर्यटकों में पैराग्लाइडिंग के लिए इतना उत्साह इस बार पहली बार देखा जा रहा है. बीड़-बिलिंग घाटी में पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं.

2 से 3 हज़ार वसूला जा रहा दाम

घाटी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के बाद यहाँ के पैराग्लाइडर पायलट प्रत्येक उड़ान के लिए दो से तीन हजार रूपये वसूल रहे हैं. बावजूद इसके पर्यटक पैराग्लाइडिंग से पीछे कदम नहीं खींच रहे हैं. रोजाना हवा में अठखेलियाँ करते हुए देखे जा सकते हैं. रविवार व सोमवार को पंजाब,हरियाणा,दिल्ली के दर्जनों पर्यटकों ने पैराग्लाइडिंग का लुत्फ़ उठाया. पर्यटकों ने बताया कि इस घाटी में पैराग्लाइडिंग का मज़ा ही कुछ और है.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।