आज घोषित होगा दसवीं कक्षा का परिणाम

धर्मशाला : प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला आज बुधवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से फाइनल रिजल्ट को तैयार कर लिया गया है। कोविड के कारण परीक्षाओं को शैडयूल थोड़ा आगे खिसकने से इस बार परिणाम भी सामान्य वर्षों के मुकाबले लेट घोषित हो रहा है।

हालांकि अब आज प्रदेश भर के दसवीं के 90 हज़ार 625 के करीब छात्रों का रिजल्ट का इंतजार भी समाप्त हो जाएगा। वहीं लगातार कोविड के दो वर्षों में फार्मूले बाद साधारण तरीके से रिजल्ट तैयार किए गए हैं। इस बार स्कूल शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट ओर भी अधिक महत्त्वपूर्ण रहने वाले हैं।

इससे पहले अक्तूबर-नवंबर माह में फर्स्ट टर्म के एग्जाम करवाए जा चुके हैं, जिनके नंबर भी छात्रों को जारी कर दिए गए थे। अब दूसरे टर्म यानी की फाइनल एग्जाम करवाने के साथ ही फस्र्ट व सेकेंड टर्म के नंबरों को मिलाने के बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी तर्ज पर शिक्षा बोर्ड की ओर से जमा दो का रिजल्ट 18 जून को जारी किया गया था। जो कि पूर्व के वर्षों के मुकाबले अति बेहतरीन रहते हुए 93.91 प्रतिशत रहा था।

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बुधवार को सुबह 11 बजे के बाद दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।