आगामी 30 जून से माँ भगवती के गुप्त नवरात्रे शुरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में 30 जून से गुप्त नवरात्रे शुरू होने जा रहे हैं। वरिष्ठ पुजारी एवं मंदिर न्यास के ट्रस्टी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले गुप्त नवरात्रे 30 जून से शुरू हो रहे हैं।
इन नवरात्रों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा इत्यादि प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार आकर हाजिरी लगाते हैं। इसके पश्चात जुलाई माह में श्रावण की चौकियां शुरू हो जाएंगी। इनमें पंजाब व हरियाणा इत्यादि प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर माता बज्रेश्वरी मंदिर में शीश नवाते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से करोना काल में श्रद्धालु नहीं आ सके थे। अब पिछले 4-5 महीनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता बज्रेश्वरी मंदिर आकर शीश नवा चुके हैं।
पढ़ें माँ ब्रजेश्वरी की महिमा >>