जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश कुमारी ने डीपीई व कोच विक्रम ठाकुर व खिलाड़ियों को बधाई दी है।
यहाँ हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 से 30 नवंबर 2024 तक हुआ जिसमें शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के तीन खिलाड़ियों ने डिस्कस थ्रो व जैवलिन थ्रो में भाग लिया।
ये रही उपलब्धियां
- जिसमें तीनों खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जहां राज्य स्तर प्रतियोगिता में पाठशाला के खिलाड़ी
अनीश कुमार ने 48.50 मीटर जैवलिन फ्रैंक कर स्वर्ण पदक जीता था। - वहीं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए 52.80 मीटर की थ्रो की वही आस्था शर्मा ने जहां राज्य स्तर में 27 मीटर चक्का फेंका था राष्ट्रीय स्तर में अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए 28.91 मी चक्का फेंका।
- इसके साथ ही सक्षम शर्मा ने डिस्कस थ्रो में बेहतर प्रदर्शन किया।
गौर हो कि पाठशाला में बहुत ही काम खेल सुविधाएं हैं व मैदान का अभाव है उनके प्रशिक्षक विक्रम ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों में उच्च स्तर के प्रदर्शन करने की पूर्ण क्षमता है।
यदि अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय स्तर में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों का प्रयोग किया जाए तो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्तर में भी पदक की पूर्ण संभावना है।
विक्रम ठाकुर लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन व एथलेटिक्स कोच को राष्ट्रीय स्तर में इस वर्ष अंडर 17 हिमाचल प्रदेश एथलेटिक टीम का कोच नियुक्त किया गया था।
प्रधानाचार्या ने दी बधाई
वहीं पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश ठाकुर ने प्रार्थना सभा में खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र बांटे तथा सभी को हार्दिक बधाई भी दी। प्रधानाचार्या जी ने बताया कि आगामी वर्षों में खिलाड़ियों का और बेहतर प्रदर्शन के लिए इन्हें उपयुक्त उपकरण प्रदान करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।
प्रवक्ता श्री सुभाष ने दी जानकारी
स्कूल में तैनात राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता श्री सुभाष चंद ने भी प्रार्थना सभा में खिलाड़ियों की उपलब्धि का बखूबी वर्णन किया। उन्होंनें बताया कि प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश कुमारी के मार्गदर्शन में टिकरू स्कूल ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उधर उन्होंनें विक्रम ठाकुर को एथलेटिक टीम का कोच नियुक्त होने पर विशेष तौर पर बधाई दी है।
विक्रम ठाकुर को कोच नियुक्त होने पर दी बधाई
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्या ने खिलाड़ियों उनके अभिभावकों प्रशिक्षक विक्रम ठाकुर व पाठशाला के पीईटी बहादुर सिंह को भी बधाई दी है। इसके अलावा समस्त स्टाफ ने भी सभी खिलाड़ियों व विक्रम ठाकुर को हार्दिक बधाई दी है।
प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने दी बधाई
उधर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती सपना ठाकुर ने भी प्रधानाचार्या जी, खिलाड़ियों,कोच विक्रम ठाकुर सहित समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई दी है।
समस्त जानकारी टिकरू स्कूल में तैनात टीजीटी व मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने दी।