शहीद प्रताप सिंह स्कूल टिकरू का खिलाड़ी सक्षम शर्मा राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित

जोगिन्दरनगर: फरवरी 2024 में गुजरात के शहर अहमदाबाद में आयोजित एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की गई ऑल इंडिया इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था जिसमें शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू के खिलाडी छात्र सक्षम शर्मा के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सक्षम शर्मा को गोला फेंक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के कैंप के लिए चयनित किया है।

डीपीई विक्रम ठाकुर के साथ सक्षम शर्मा

जिसका आयोजन पंजाब के शहर पटियाला में 18 जून से किया जाएगा। सक्षम के चयन से टिकरू क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सक्षम टिकरू स्कूल में ग्याहरवीं कक्षा का विद्यार्थी है।

प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने इस उपलब्धि के लिए विधालय में कार्यरत पीईटी बहादुर सिंह व डीपीई विक्रम ठाकुर को इसका श्रेय दिया है .

वहीं सक्षम के माता -पिता सहित पूरे स्टाफ को बधाई भी दी है. सक्षम के पिता राजेश शर्मा का कहना है कि यह डीपीई विक्रम ठाकुर के दिशा निर्देश व सक्षम की मेहनत का नतीजा है।

वहीं एसएमसी टिकरू की अध्यक्षा सपना ठाकुर ने भी इस उपलब्धि के लिए सक्षम के माता पिता सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी है, उधर समस्त टिकरू स्कूल के पूरे स्टाफ ने भी सक्षम व उनके माता -पिता को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।