जिला स्तरीय स्कूली एथलेटिक मीट में छाया टिकरू स्कूल

जोगिन्दरनगर : गत 15 अक्तूबर को संपन्न हुई जिला स्तरीय स्कूली एथलेटिक मीट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू स्कूल लगातार दूसरी बार चैंपियन बना है। जिससे समस्त क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। विद्यालय के डीपी विक्रम ठाकुर ने बताया कि इस एथलेटिक मीट का आयोजन मंडी में किया गया।

विजेता खिलाड़ियों के साथ टिकरू स्कूल का स्टाफ

अंडर 19 छात्र वर्ग में चैंपियन बनने पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश कुमारी ने स्टाफ के साथ खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने विजेता खिलाड़ियों के अभिभावकों व समस्त स्टाफ को बधाई दी।

प्रधानाचार्या ने किया विजेता खिलाड़ियों का स्वागत

खिलाडी छात्रों द्वारा जीते गए पदक

  1. प्रधानाचार्या ने बताया कि पाठशाला के खिलाड़ी आदित्य ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।
  2.  मनजीत राठौर ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक जीता।
  3. अनीश कुमार ने जैवलिन में स्वर्ण पदक ट्रिपल जंप में मनजीत राठौर ने स्वर्ण पदक जीता।
  4. सक्षम शर्मा ने डिसकस थ्रो में रजत पदक जीता।
  5. वैभव मेहरा ने जैवलिन में कांस्य पदक जीता।
  6. इसके अलावा लड़कों के वर्ग में 4X100मीटर रिले दौड़ में मंजीत, अंकुश, अदित्य व वैभव ने कांस्य पदक जीता।
  7. छात्रा वर्ग मे कनिका ने डिसकस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता।
  8. रिया ने 3000m दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
  9. लॉन्ग जंप में अनन्या ने रजत पदक जीता।
  10. आस्था शर्मा ने डिसकस थ्रो में कांस्य पदक जीता व हाई जंप में कांस्य पदक जीता।
  11. 4X400m में अनन्या, स्वीटी, रिया, आस्था ने कांस्य पदक जीता।
  12. 4X100m में अनन्या, आस्था, नैन्सी, कनिका ने कांस्य पदक जीता।

प्रधानाचार्या  ने सभी विजेता खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाया तथा कहा कि यह क्षेत्र के लिए बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंनेंबताया कि पाठशाला के खिलाड़ियों ने छोटी सी पाठशाला होने व छोटे से खेल के मैदान होने के बावजूद पूरे जिला भर में दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है।

डीपी,पीईटी का स्वागत करते अध्यापक

प्रधानाचार्या ने इस उपलब्धि का श्रेय विजेता खिलाड़ियों, अविभावकों, स्टाफ व शारीरिक शिक्षक बहादुर सिंह और डीपीई व प्रशिक्षक श्री विक्रम सिंह को दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।