बारिश और ताज़ा बर्फ़बारी से हिमाचल प्रदेश में शीतलहर

कुल्लू -मनाली : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश और ताज़ा बर्फ़बारी होने से सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है. इसी क्रम में सोमवार को अटल टनल रोहतांग के साउथ और नॉर्थ पोर्टल में पहली बर्फबारी हुई है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में करीब आधा फुट, अटल टनल व मढ़ी में करीब तीन इंच तथा गुलाबा में डेढ़ इंच ताजा हिमपात हुआ है।

ताज़ा बर्फ़बारी के बाद का नज़ारा

बर्फबारी और सुरक्षा लिहाज से मनाली प्रशासन ने सोलंगनाला से आगे अटल टनल को दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है तथा रोहतांग दर्रे के लिए पर्यटकों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।

जिला कुल्लू की लगघाटी के साथ जलोड़ी जोत, मानतलाई सहित अन्य ऊंची चोटियों पर सोमवार को बर्फ गिरी है।

सिरमौर व शिमला जिला की सबसे ऊंची चोटी और प्रदेश के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में दूसरे दिन सोमवार को भी हिमपात का क्रम जारी रहा। वहीं निचले मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से ही जोरदार बारिश हुई।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के साथ ही किन्नौर जिले के ऊंचे आबादी वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने के साथ सर्दी का भी आगाज हो गया है। सोमवार दोपहर बाद से किन्नौर जिले के छितकुल में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई।

जिला के उपमंडल भरमौर व डलहौजी में दो दिनों से बदले मौसम के मिजाज के बीच यहां की पहाडिय़ों पर ताजा हिमपात हुआ है।

जबकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते तापमान में भी गिरावट आ गई है और समूचा जनजातीय उपमंडल शीत लहर की चपेट में आ गया है।

उधर मंडी जिला में भी दिनभर बारिश होती रही वहीँ चौहारघाटी में बर्फ़बारी होने से क्षेत्र में शीतलहर है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।