जोगिन्दरनगर में शुरू हुई तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बाक्सिंग चैंपियनशिप

जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग चैंपियनशिप राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश डा. हरीश अवस्थी बतौर मुख्य अतिथि पधारे।

माँ सरस्वती का पूजन करते मुख्यअतिथि व अन्य

उन्होंनें उपस्थित खिलाड़ियों, प्रभारियों और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से आए अधिकारियों व मैच रेफरीज का स्वागत किया व खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने खिलाड़ियों से बिना हार जीत के अनुशासन व खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होने सभी विद्यार्थीयो से नशे की लत से दूर रहने को भी कहा।

उन्होने स्थानीय जनता के सहयोग से विद्यार्थियों को और प्रोफेशनल व वोकेशनल शिक्षा उपलब्ध व एक और शैक्षणिक भवन की आवश्यकता पर बल भी दिया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो सुनीता सिंह ने भी बाहर से आए प्रतिभागियों, टीम प्रभारियों व अधिकारियों का स्वागत किया।

मंडी ने संजोली को व 54 किलो मे कुल्लू को चंबा ने, धर्मशाला ने पालमपुर को, करसोग ने सिहुंता को, सुन्दर नगर ने बिलासपुर को,

ऊना ने रामपुर को व 57 किलो कैटेगरी मे जोगिन्दरनगर कालेज ने कोटशेरा को हराया। इस अवसर पर विभिन्न कालेजो के टीम प्रभारी, अधिकारी, मैच रेफ रीज, कालेज प्राध्यापक व अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।