जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भड़याड़ा के धनैतर गांव में शुक्रवार देर रात चोरों ने दो घरों में सेंध लगाकर आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों ही घरों के मालिक मंजुला शर्मा और डॉक्टर प्रताप नाग अपने कार्यों के चलते घर से बाहर गए हुए थे।

पड़ोसियों को कहा था देखरेख के लिए
उन्होंनेंआसपास के पड़ोस में लोगों को घर की देखरेख के लिए कहा गया था जैसे ही सुबह पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो दरवाजा खुला था जैसे ही अंदर गए तो सामान अस्त व्यस्त था उसके बाद पता चला कि दोनों ही मकान में चोरों द्वारा सेंध लगाई गई है।
मौके की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी घट्टा चौंतड़ा के प्रभारी एएसआई अतुल रैना अपनी टीम के साथ पहुंचे और बयान कलमबद्ध किए और चोरों की धरपकड़ की जा रही है।
गहनों के साथ 10, 000 की नकदी चुराई
मंजुला शर्मा ने बताया कि उनके घर से चोरों ने सोने की चेन, कुछ चांदी के आभूषण और करीब 10, 000 की नकदी चुराई है। वहीं डॉक्टर प्रताप नाग के घर में कोई भी सदस्य ना होने के चलते अभी मालूम नहीं हो पाया है कि चोरों द्वारा क्या-क्या वहां से चुराया गया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को बिलकुल भी बक्शा नहीं जाएगा जोगिंदर नगर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए कार्य कर रही है सभी जगहों में लगे सीसीटीवी कैमरा और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
चोरों की पहली पसंद
वहीँ जोगिन्दरनगर चोरों की पहली पंसद बना है। लाखों के माल पर हाथ साफ करने के बाद चोर फुर्र हो गए हैं और जांच के नाम पर पुलिस अभी तक हाथ ही मल रही है।
पुलिस को नहीं मिल रही कामयाबी
चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस के हाथ जांच के नाम पर कोई कामयाबी नहीं लगी है। अलबता चोरों के हौंसले इतने बुलंद हुए हैं कि उन्होंने शुक्रवार की रात भी सेंधमारी कर लाखों का माल भी लोगों के घरों से बटोर लिया है और पुलिसिया जांच चल रही है।
पुराने केस अनसुलझे
मंडी जिला के जोगिन्दरनगर में हुई चोरियों की वारदातों में लाखों की जमापुंजी हाथों से निकल गई है। पुराने केस अनसुलझे हैं। नई वारदातों ने क्षेत्र में दहशत और भी बढ़ा दी है।
अब तक 15 चोरियां
जोगिन्दरनगर थाना के अंतगर्त इस वर्ष अब तक करीब 15 से अधिक चोरी की घटनाएं पेश आ चुकी हैं। अधिकतर चोरियां घरों से हुई हैं।
चोरों ने घरों से लाखों के गहने और नगदी साफ की है। इन चोरियों के मामलों में जब जांच शुरू हुई तो चोरियों का पैटरन एक जैसा पाया गया था।
सीसीटीवी से नहीं चला पता
जांच में सामने आया था कि इन चोरियों को एक गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। सीसीटीवी खंगाले गई तो तीन नकाबपोश इन चोरियों में संलिप्त पाए गए।
पुलिस जब इस चोर गिरोह के पीछे लगी तो इस गिरोह को नहीं पकड़ पाई और चोर फरार हो गए । जोगिन्दरनगर पुलिस हाथ मलती रह गई। कुछ समय के लिए चोरी की घटनाओं पर विराम लग गया।
मौके की तलाश में चोर
पुलिस भी खाली हाथ बैठी रही और जब चोरियां नहीं हुई तो लोग भी शांत हो गए, पंरतु चोर गिरोह गिरफ्त में नहीं आ पाया। अब बीते शुक्रवार की रात मंजुला शर्मा और डॉक्टर प्रताप नाग के घर पर चोरी हुई।
चोरी का पैटर्न फिर पुरानी चोरियों की तरह ही है। यानी खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया है। पुलिस मौके पर पंहुची। मामला दर्ज किया। बयान लिखे गए।
लेकिन लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठ रहे है। लोगों को चोर गिरोह के फिर सक्रिय होने की शंका है।