नायब तहसीलदार की परीक्षा तिथि में नहीं होगा बदलाव

शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से होने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा 30 अक्तूबर को ही होगी। आयोग ने साफ किया है कि इस परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इससे पहले मांग की जा रही थी कि इस परीक्षा को स्थगित किया जाए, लेकिन अब आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, ऐसे में यह परीक्षा तय शेडयूल के मुताबिक ही होगी।

इससे पहले कई नियमित सरकारी, अनुबंध कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी ने आयोग से मांग की थी कि चुनाव के चलते परीक्षा की तिथि को स्थगित किया जाए।चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई ड्यूटी के कारण प्रदेश भर के सैकड़ों उम्मीदवार नायब तहसीलदार की परीक्षा नहीं दे पाएंगे, क्योंकि 30 अक्तूबर यानी रविवार को यह कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

इस समस्या को लेकर उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग से यथाशीघ्र ही इस परीक्षा को स्थगित करने की अपील ईमेल और फोन के माध्यम से की थी ताकि ये सभी उम्मीदवार भी परीक्षा में भाग ले सके और इस अवसर का लाभ उठा सके।

इसमें शिमला, मंडी, बिलासपुर और धर्मशाला के कई विभागों के कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी में लगे हैं, लेकिन अब परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराया जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी रिलीज कर दिए गए हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।