पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम हुई बहाल

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शुक्रवार को राज्य के एनपीएस कर्मचारियों को दीवाली का गिफ्ट देते हुए पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली कर दी है। इस तरह राज्य के रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन दी जाएगी।

यह फैसला राज्य के लाखों पूर्व कर्मचारियों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद होने वाला है। मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए। मुख्यमंत्री ने बताया कि धार्मिक ग्रंथ को ले जाने वाले वाहनों को टैक्स से छूट देने के निर्णय को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा, पंजाब के युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता देने के लिए भर्ती के नियमों में बदलाव को मंजूरी भी दी गई। वहीं, मोहाली में मेडिकल कालेज के नई जगह की स्वीकृति देने का भी फैसला लिया गया।

पंजाब सरकार के इस फैसले का असर हिमाचल चुनावों पर भी दिख सकता है, जहां कर्मचारी कई दिनों से ओपीएस बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

इस फैसले का आप को फायदा मिल सकता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के कर्मचारियों को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि हमने पंजाब को वादा किया था कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे।