शिमला : हिमाचल प्रदेश में दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 30 नवंबर तक बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। बारिश न होने से दिन के समय मौसम हालांकि साफ रहता हैं, लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड बरकार है।
इसके कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। अस्पतालों में सर्दी, खांसी और बुखार के रोगियों की संख्या भी पहले से अब थोड़ी ज्यादा हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 27 नवंबर से दो दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, रात के समय शिमला से ज्यादा ठंड चंडीगढ़ व ऊना में पड़ रही है।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।