सोमवार को बंद रहेगा बाज़ार,जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे तक

जोगिन्दरनगर : कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सब्जी,दवाई और करियाना की दुकानों को छोड़कर सोमवार को जोगिन्दरनगर का समस्त बाज़ार बंद रहेगा. जोगिन्दरनगर व्यापार मंडल के महासचिव रुपेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फैसला लोकहित में लिया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री के अनुसार जनता कर्फ्यू सोमवार सुबह 7 बजे तक ज़ारी रहेगा. उनका कहना है कि जैसा सहयोग व उत्साह प्रदेश की जनता ने कर्फ्यू के दौरान दिखाया है वह सराहनीय है तथा मिलजुल कर ही कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है.

जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे तक

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि जैसा कि आज सभी ने जनता कर्फ्यू में सहयोग दिया है वैसा ही वे इसका पालन सुबह 7 बजे तक करें. कोरोना वायरस को दूर भगाने में हमारा अहम योगदान हो सकता है बशर्ते सहयोग करें.

करतल ध्वनि से गूंजा जोगिन्दरनगर

कोरोना वायरस हेतु ड्यूटी में तैनात समस्त डाक्टरों,कर्मचारियों हेतु लोगों ने ताली,थाली,ढोल और शंख ध्वनि करके सभी का आभार जताया.शाम के समय 5 बजे से लेकर 5 बजकर 5 मिनट तक करतल ध्वनि से समस्त जोगिन्दरनगर गूँज उठा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।