जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में स्थित राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय में उन्नत भारत अभियान के तहत शुक्रवार को वार्षिक मेले का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया।

मेले का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी जोगिन्दरनगर मनीश चौधरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
एसडीएम ने मेले में लगाए गए 30 से अधिक आकर्षक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और प्रतिभागियों की सराहना की।
उन्होंनें कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय संस्कृति और व्यंजनों को प्रोत्साहन देते हैं, बल्कि छात्रों और स्वयं सहायता समूहों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करते हैं।
उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी प्रदर्शनी और स्टॉल्स को अन्य स्थानों पर भी लगाकर अपनी पहचान और अवसरों का दायरा बढ़ाएं।
कॉलेज की प्राचार्य प्रो. निशा वैद्य ने भी एसडीएम के साथ स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।
मेले में स्थानीय व्यंजन व कला कृतियों व अन्य उत्पादों के प्रदर्शन ने आगंतुकों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि उत्साहपूर्वक खरीदारी भी की।