मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में दीवाली से पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने
- 21,115 मिड डे मील वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 5000 रुपए,
- 877 एसएमसी सी एंड वी का मानदेय 15,509 से बढ़ाकर 16,009 रुपए,
- 833 एसएमसी लेक्चरार एवं डीपीई के मानदेय को 500 रुपए बढ़ाकर 19,378 रुपए,
- 491 एसएमसी टीजीटी का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 19378 रुपए,
- 62 एसएमसी जेबीटी का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 13762 रुपए,
- 31 वाटर कैरियर का मानदेय 500 रुपए बढ़ाकर 5500 रुपए किया है।
- इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दिहाड़ीदारों एवं पार्ट टाइम वर्कर की दिहाड़ी 25 रुपए बढ़ाकर 425 रुपए, सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 500 रुपए,
- 1399 पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 8500 रुपए,
- 970 राजस्व चौकीदारों के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 6300 रुपए, 3304 लंबरदारों के मानदेय में 300 रुपए वृद्धि कर 4500 रुपए किया है।
राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा शहरी निकाय के प्रतिनिधियों को मिलने वाले मानदेय में भी बढ़ौतरी की है।
- जिला परिषद अध्यक्ष का मानदेय एक हज़ार रुपए बढ़ाकर 25,000 रुपए,
- उपाध्यक्ष के मानदेय एक हज़ार रुपए बढ़ाकर 19000 रुपए,
- जिला परिषद के सदस्यों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि के बाद 8300 रुपए,
- पंचायत समिति अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपए की वृद्धि के साथ इसे 12 हज़ार रुपए,
- उपाध्यक्ष पंचायत समिति के मानदेय में 600 रुपए बढ़ाकर 9000 रुपए,
- सदस्य पंचायत समिति के मानदेय में 300 रुपए वृद्धि कर 7500 रुपए,
- ग्राम पंचायत प्रधान के मानदेय में 300 रुपए की वृद्धि के साथ 7500 रुपए,
- उप प्रधान के मानदेय में 300 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 5100 रुपए,
- ग्राम पंचायत सदस्य के मानदेय में 600 रुपए की बढ़ौतरी कर इसे 2100 रुपए किया गया है।
- वहीं नगर निगम के मेयर के मानदेय में एक हज़ार रुपएकी बढ़ौतरी कर इसे 25 हज़ार रुपए, डिप्टी मेयर के मानदेय में एक रुपए बढ़ाकर 19 हज़ार रुपए,
- पार्षदों के मानदेय में एक हज़ार रुपए बढ़ौतरी कर 9400 रुपए किया गया है।
- नगर परिषद अध्यक्ष के मानदेय में 600 रुपए बढ़ौतरी कर 10,800 रुपए,
- उपाध्यक्ष के मानदेय में 500 रुपए बढ़ौतरी कर 8900 रुपए,
- पार्षदों के मानदेय में 300 रुपए बढ़ौतरी कर 4500 रुपए,
- नगर पंचायत के प्रधान के मानदेय में 600 रुपए की बढ़ौतरी कर 9000 रुपए,
- उप-प्रधान के मानदेय में 400 रुपए की बढ़ौतरी कर 7000 रुपए तथा नगर पंचायत सदस्य के मानदेय 300 रुपए बढ़ौतरी कर 4500 रुपए किया गया है।
- राज्य सरकार ने स्पेशल पुलिस ऑफ़िसर के मानदेय में 300 रुपए,
- ऑउटसोर्स कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 12,750 रुपए
- तथा आईटी अध्यापकों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि की है।