जोगिन्दरनगर क्षेत्र में बारिश बर्फ़बारी और तूफ़ान से गिरा तापमान

जोगिन्दरनगर : समूचे हिमाचल प्रदेश सहित जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत हो रही बारिश,बर्फ़बारी और तूफ़ान से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। जहाँ यह बारिश किसानों के लिए वरदान है वहीँ कई क्षेत्र में जगह आजकल हो रहे कई समारोहों में बाधा बनी है और तूफ़ान के कारण भी कई लोगों को नुक्सान भी हुआ है।

दारट गाँव में उड़ी घर की छत

पहाड़ियों में हो रही बर्फ़बारी

उधर काँगड़ा जिला की बिलिंग घाटी,चौहार घाटी और जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में लगातार बर्फ़बारी हो रही है। रविवार शाम को भी बर्फ़बारी और बारिश का क्रम ज़ारी है जिससे समूचे क्षेत्र में ठण्ड बढ़ गई है।

दारट में उड़ी घर की छत

वहीँ शाम को हुए तूफ़ान से उपमंडल की दारट बागला पंचायत के तहत दारट गाँव में जगजीत सिंह के पुराने घर की छत उड़ गई है।

पड़ रही कड़ाके की ठण्ड

जोगिन्दरनगर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और बर्फ़बारी व ठंडी हवाएं चलने से समूचे क्षेत्र में मार्च महीने में सर्दी से ठण्ड है। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।

जोगिन्दरनगर की पहाड़ियों में हो रही बर्फ़बारी

फसलों के लिए लाभदायक

यह बारिश गेहूं,जौ,आलू, मटर आदि फसलों के लिए लाभदायक है। बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आई है। उधर क्षेत्र के किसानों के अलावा बागवान भी खुश हैं।

विवाह में बाधा बनी बारिश

बारिश और बर्फ़बारी के साथ साथ जोगिन्दरनगर क्षेत्र में आजकल शादियों का दौर भी चला हुआ है। खासकर विवाह समारोह में बारिश बाधा बनी है और सभी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अभी और सताएगा मौसम

मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी मौसम और सताने वाला है। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश और बर्फ़बारी का रेड अलर्ट ज़ारी किया हुआ है।