टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ 9वें मैच में भी जारी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 9 मैच जीतकर लीग स्टेज में टॉप पर रही। वह इस साल टूर्नामेंट में इकलौती टीम है जिसने एक भी मैच नहीं हारा है।

टीम इंडिया ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में नीदरलैंड्स को हराया। इस मैच को जीतते ही कप्तान रोहित सभी भारतीय कप्तानों से एक मामले में आगे निकल गए।

रोहित शर्मा शॉट लगाते हुए

टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को हराते ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते थे। तब टीम इंडिया की कमाल सौरव गांगुली के हाथों में थी।

इसी के साथ रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में लगातार9 मैच जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। बता दें कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है जिसने वर्ल्ड कप में लगातार 9 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं।

वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में लगातार 11-11 मैच जीते थे और ट्रॉफी अपने नाम की थी। अगर रोहित को इस रिकॉर्ड की बराबरी करनी है तो उन्हें अब सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी अपने नाम करने होंगे।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।