अध्यापक विकसित करें अच्छे नेतृत्व का गुण : डॉ. सुनील ठाकुर

जोगिन्दरनगर : मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित उपमंडल पद्धर में शिक्षा खंड द्रंग-2 में बीआरसी आफिस में 120 अध्यापकों के लिए चल रहे निष्ठा नामक प्रशिक्षण के तहत वीरवार को अध्यापकों ने स्कूल बेस्ड असेसमेंट पर आधारित विभिन्न प्रकार की क्रियाओं में भाग लिया जिसके तहत अध्यापकों ने ग्रुप के माध्यम से अपने-अपने विषय की बेहतर प्रस्तुति दी. वहीँ अध्यापकों को अच्छे नेतृत्व के गुण भी बताए गये. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर ने अच्छे नेतृत्व हेतु गुणों के विकास पर बल दिया. उन्होंने कहा कि एक अध्यापक ही बच्चों के साथ -साथ समाज में मुख्य भूमिका निभाता है. उन्होंनें कहा कि इतिहास गवाह है जो समय के साथ नहीं चला वह पिछड़ गया इस हेतु उन्होंनें अध्यापकों से आग्रह किया कि अपने को समय के अनुसार ढालने का प्रयास करें.

सकारात्मक भावना से करें कार्य

सुनील ठाकुर ने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे अपने अंदर नकारात्मक भाव को न पनपने दें व सकारात्मक भावों को बढ़ावा दें. उनका कहना है कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता बस प्रयास ज़ारी रहें तो कठिन कार्य भी आसान हो जाते हैं.

बच्चों के साथ रखें मित्रता का भाव

सुनील ठाकुर का कहना है कि अध्यापक बच्चों के साथ मित्रता का भाव रखें. आज के दौर में बच्चे डर से नहीं प्यार से समझते हैं और बेहतर परिणाम देने में सक्षम हो जाते हैं जबकि डर के कारण बच्चे सही तरीके से पढ़ ही नहीं पाते हैं.

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर बीआरसी विजय कुमार,लेखराज,रिसोर्स पर्सन अमर सिंह, ओम राठौर,विजय कुमार,व वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे. प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को होगा.

 

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।