टिकरू स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस और शिक्षा संवाद कार्यक्रम

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र के तहत विभिन्न स्कूलों में शिक्षक दिवस और शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में भी प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस और शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्कूल का समस्त स्टाफ सामूहिक चित्र में

 

इस अवसर पर इतिहास के प्रवक्ता अनिल ने बैठक का एजेंडा रखा।

इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत राजनितिक शास्त्र के प्रवक्ता सुभाष चंद ने एसएमसी सदस्यों और अभिभावकों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलाई। प्रवक्ता ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

अर्थशास्त्र के प्रवक्ता मनोज कुमार ने मंच संचालन किया और उन्होंनें स्कॉलरशिप बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

अध्यापकों को सम्मानित करते नौवीं कक्षा के विद्यार्थी

इस अवसर पर एसएमसी सदस्य नारायण सिंह ने भी अपने विचार रखे। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को शिक्षक दिवस पर बधाई दी तथा सभी लोगों का शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार जताया तथा बच्चों का परिणाम भी सुनाया।

प्रधानाचार्या ने कहा कि अध्यापक और अभिभावक के सहयोग से ही स्कूल का विकास सम्भव होता है। उन्होंनें बताया कि मिलजुल कर कार्य करने से ही किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है।

प्रधानाचार्या को सम्मानित करते बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थी साथ में हैं पीटीआई बहादुर सिंह

प्रधानाचार्या ने प्रार्थना सभा में अपने गुरु स्व: नरेंद्र जी को याद किया तथा उन्होंनें बताया कि नरेंद्र गुरु जी ने भराड़ू स्कूल में उन्हें पढ़ाया था तथा उनका स्कूल के विकास में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंनें स्व नरेंद्र जी को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि इस तरह के मार्गदर्शक की क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती।

शिक्षक दिवस के अवसर पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अध्यापक की जिम्मेवारी बखूभी निभाई तथा उन्होंनें कक्षा छठी से लेकर नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाया।

प्रधानाचार्या के साथ खड़े बच्चे जिन्होंनें अध्यापक की भूमिका बखूबी निभाई

इस अवसर पर एसएमसी प्रधान सपना और समस्त सदस्य तथा स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।