शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रदेशभर के स्कूलों में दाखिल पहली और दूसरी कक्षा के नौनिहाल नया पाठ्यक्रम पढ़ेंगे। एससीईआरटी सोलन ने वर्ष 2019 के बाद पाठ्यक्रम में बदलाव किया है।
कोरोना काल के दौरान एससीईआरटी सोलन ने पाठ्यक्रम से कुछ पाठों को हटाया था। अब नई शिक्षा नीति 2020 के बाद अब पाठ्यक्रम को पूरा बदल दिया गया है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो।
तीन साल पहले एससीईआरटी सोलन की ओर से बदले गए पाठ्यक्रम को केंद्रीय स्कूलों में ट्रायल के तौर पढ़ाया जा रहा था लेकिन अब प्रदेशभर के स्कूलों में विद्यार्थी नए नई शिक्षा नीति के तहत बदले पाठ्यक्रम को ही पढ़ेंगे।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला प्रदेश शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद सोलन की ओर से तैयार पुस्तकों को उनकी अनुमति के बाद मुद्रित करवाता है।
पाठ्यक्रम में पहले दोनों कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में पर्यावरण विज्ञान (ईवीएस) पढ़ाया जाता था। नए पाठ्यक्रम में पर्यावरण विज्ञान विषय को हटा दिया है।
प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम को शुरू करने पर स्कूलों में गणित विषय को विद्यार्थी हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों से पढ़ सकेंगे। स्कूलों में दाखिला लेने के बाद दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी नया पाठ्यक्रम पढ़ेंगे।
एससीईआरटी सोलन की ओर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है। पाठ्यक्रम के बदलाव के बाद ही स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पुस्तकों को मुद्रित करवाया गया है।-अशोक कुमार, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग, हमीरपुर।
यह बदला पाठ्यक्रम
कक्षा विषय पूर्व अब
पहली अंग्रेजी मेरी गोल्ड एक मृदंग एक
गणित गणित का जादू एक आनंदमय गणित एक
हिंदी रिमझिम एक सारंगी एक
ईवीएस रेन ड्राप्स एक
दूसरी अंग्रेजी मेरी गोल्ड दो मृदंग दो
गणित गणित का जादू दो आनंदमय गणित दो
हिंदी रिमझिम दो सारंगी दो
ईवीएस रेन ड्राप्स दो