जोगिन्दरनगर : शनिवार को जोगिन्दरनगर रोटरी क्लब के चुनाव रोटेरियन डॉक्टर चंद्र भूषण शर्मा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए जिसमें इंजीनियर सुशील कुमार अध्यक्ष चुने गए।

यह बैठक रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर चंद्र भूषण शर्मा जी की अध्यक्षता में रोटरी क्लब के ऑफिस में सम्पन्न हुई, आज की बैठक में मुख्य तौर पर रोटरी क्लब के 2027-28 के अध्यक्ष और सचिव का चुनाव था, चुनाव सम्पन्न होने से पहले क्लब के सचिव रोटेरियन एडवोकेट आर. एस.चौहान ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों बारे प्रकाश डाला।
जिला रोटरी के पर्यावरण की जिम्मेवारी संभाले रोटेरियन अजय ठाकुर ने रोटरी क्लब द्वारा संचालित रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स के प्रोजेक्ट बारे उपस्थित रोटेरियन से जानकारी सांझी की, तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया क्लब के सचिव ने प्रारंभ की, अध्यक्ष पद के लिए रोटेरियन इंजीनियर सुशील कुमार जी का नाम रोटेरियन राम लाल वालिया ने प्रस्तावित किया और रोटेरियन डॉक्टर शशि कुमार सकलानी ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया , सर्वसम्मति से इंजीनियर सुशील कुमार रोटरी वर्ष 2027-28 के लिए क्लब के अध्यक्ष चुने गए।
सचिव पद के लिए रोटेरियन प्यार चंद महंत के नाम की प्रस्तावना रोटेरियन विनोद राठौर ने की जिसका अनुमोदन रोटेरियन मुकेश राणा किया, रोटेरियन प्यार चंद महंत सर्वसम्मति से रोटरी वर्ष 2027-28 के लिए सचिव पद पर चुने गए, बैठक में शामिल सभी रोटेरियन ने अध्यक्ष को अपनी कार्यकारणी चुनने का अधिकार दिया।
बैठक में दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में रक्त दान शिवर के आयोजन बारे भी चर्चा की, इस आयोजन को सफल बनाने में रोटेरियन राम लाल वालिया की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया जो इस प्रोग्राम की तैयारियों बारे काम करेगी।
बैठक में रोटेरियन शेर सिंह भी उपस्थित रहे।































