राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) टीम मंडी ने सब इंस्पेक्टर पधर अशोक कुमार को 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सोमवार देर रात विजिलेंस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पद्धर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने एक केस की सेटलमेंट के बदले इन पैसों की मांग की थी।
उन्होंने पैसे लेने के लिए शिकायतकर्ता को अपने आवास पर बुलाया था, लेकिन इसी बीच विजिलेंस ने मौके पर रेड मारते हुए थाना प्रभारी को रिश्वत के पैसों के साथ धर दबोचा।
आरोपी सब इंस्पेक्टर को आज विजिलेंस टीम न्यायालय में पेश किया और रिमांड माँगा। थाना प्रभारी के रिश्वत लेने की सूचना से मंडी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार गवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति का कोई मामला पद्धर थाने में चल रहा है। इसी मामले को निपटने के लिए थाना प्रभारी ने 15000 रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने इस बात की सूचना विजिलेंस को दी और फिर विजिलेंस ने पूरी तैयारी के साथ एसएचओ को रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ लिया।
विजिलेंस के एसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया की पद्धर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर द्वारा एक केस को निपटाने के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को रिश्वत के पैसों के साथ पकड़ा गया है। नियमानुसार अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मंडी की टीम द्वारा सोमवार देररात पद्धर थाना प्रभारी अशोक कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद इसी थाने के एक एएसआई अश्वनी कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।