जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर के पुराने मेला मैदान में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी जीवन ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। मेले में ग्राम स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, बेबी शो तथा पेंटिंग प्रतियोगिता मेले के मुख्य आकर्षण रहे।
मेले में जोगिन्दरनगर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने नशे पर प्रहार करते हुए नाटक प्रस्तुति दी ।इसके अलावा अन्य रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। एसडीएम मनीश चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस मेले का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी जीवन ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दरनगर मनीश चौधरी ने की।
उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर ग्राम स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में एलोवेरा से तैयार की गई बर्फी की खूब प्रशंशा की गई।
वहीँ ग्राम स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी में लाए गए बीजों का मौके पर ही विक्रय कर दिया गया। इसके अलावा समूहों द्वारा खाने-पीने के स्टाल भी लगाए गए थे।
उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले में आयोजित बेबी शो प्रतियोगिता के 0-2 आयु वर्ग में श्रीविका धरवाल प्रथम, अवयुक्त द्वितीय तथा कृश्व तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 2-5 आयु वर्ग में आन्या प्रथम, आर्या व इरिन द्वितीय तथा अनायरा रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। रेडक्रॉस मेले के दौरान आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में कुल 26 बच्चों ने भाग लिया।
तीन बुजुर्ग दिव्यांगों को वितरित किए सहायक उपकरण
इस मेले के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी के माध्यम से तीन दिव्यांगों को सहायक उपकरणों वितरित किए। जिसमें सुरेंद्र कुमार व रोशन लाल को वॉकिंग स्टिक तथा विजय कुमार को हियरिंग ऐड शामिल है।
एकांकी प्रतियोगिता में गर्ल्स स्कूल अव्वल
उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले में आयोजित नशा थीम पर आधारित एकांकी प्रतियोगिता में पीएम श्री गर्ल स्कूल जोगिंद्रनगर ने प्रथम, गर्ल्स स्कूल प्रारंभिक शिक्षा ने द्वितीय तथा एनएसएसएस जोगिन्दरनगर कालेज ने तृतीय स्थान हासिल किया।
मुख्यअतिथि ने अंत में विभिन्न स्पर्धाओंं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, तहसीलदार लडभड़ोल उर्मिला सुमन, नायब तहसीलदार मकरीड़ी विनय कुमार, नगर परिषद पार्षद प्यार चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।