कुल्लू। पर्यटन एवं धार्मिक नगरी मणिकर्ण में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां रविवार को दोपहर बाद काइल का एक पेड़ गिरा, जिसकी चपेट में तीन-चार वाहन आए और वाहनों के भीतर और सड़क पर खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए।

इस भयंकर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी बाहरी प्रदेश से मणिकर्ण में माथा टेकने आए थे। जिस समय में वापस अपने वाहनों में लौटे तभी पेड़ आ गिरा जिसके चलते यह बड़ा हादसा पेश आया है।
जानकारी के अनुसार मणिकर्ण स्थित गुरुद्वारा के सामने वाली पहाड़ी से एक काइल का पेड़ अचानक गिर गया और यह पेड़ गिरते हुए सीधा सड़क पर मलबे और पत्थर के साथ पहुंचा।
यहां पहुंचने पर पेड़ के टुकड़े -टुकड़े हुए और यहां तीन-चार गाड़ियों के साथ-साथ कई लोगों को चपेट में ले लिया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है।
वहीं, पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है। आपदा में अपनों की तलाश में यहां पर लोग बिलखते रहे।
मणिकर्ण थाना की पुलिस यहां पर पहुंची और प्रत्यदर्शियों ने भी तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। गाड़ी के भीतर और पेड़ के टुकड़ों के बीच चपेट में आए लोगों को निकाला गया।
एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में छह लोगों मौत होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि अभी तक हादसे शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।