पांगी से चम्बा जा रही बस पर पत्थर गिरने से 1 की मौत

चंबा-पांगी सड़क मार्ग पर साच पास के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (एचपी 42-2092) पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 6 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को तीसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

पत्थर गिरने के बाद क्षतिग्रस्त बस

मृतक की पहचान मोहन (55) पुत्र जालम निवासी गांव गुलेई के रूप में की गई है। वहीं सूचना मिलतेे ही तीसा पुलिस की टीम दुर्घटनास्थल पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार यह बस जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ से चंबा की ओर आ रही थी।

बस जैसे ही साच पास के समीप पहुंची तो पहाड़ी से कई पत्थर बस पर आ गिरे। इस दौरान बस में बैठे यात्री पीछे की तरफ भागे जबकि मोहन आगे ही बैठा रहा। इस दौरान वह पत्थर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। जिला प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 5 हजार रुपए दिए गए हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।