नववर्ष मेलों के लिए सजे प्रदेश के शक्तिपीठ

आप सभी को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में श्री ब्रजेश्वरी देवी, श्री ज्वालामुखी, श्री नयनादेवी, श्री चामुंडा देवी तथा श्री छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी में मइया के स्नान, शृंगार व आरती अलग-अलग समय तय किया गया है। नववर्ष पर चिंतपूर्णी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा।

इस दौरान मइया को मेवे, आलू, चना-पूरी, हलवा और चावल, मालपूड़ा, खीर, दूध व फलों का भोग लगाया जाएगा। ज्वालाजी में सुबह पांच बजे मंदिर खुलेगा, आरती के बाद छह बजे तक दर्शन शुरू होंगे।

चामुंडा देवी मंदिर और ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन होने तक मंदिर खुला रहेगा।

वहीं नयनादेवी मंदिर नववर्ष पर मेले के दौरान दो जनवरी तक रात 11:30 से 1:30 बजे तक बंद किया जाएगा। इन दो घंटों में मइया का स्नान और शृंगार के बाद मइया की एक साथ चार आरतियां की जाएंगी। इस दौरान मइया को विशेष भोग लगाए जाएंगे, जिसमें मइया को हलवा, चने, पूरी, बर्फी, मेवा और फलों का भोग लगाया जाएगा।