नए साल के स्वागत में हिमाचल के पर्यटन स्थलों में दिखी भारी भीड़

शिमला : साल 2022 को विदा करने के लिए हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का मेला लग गया है। जश्र के लिए सभी होटल-जैम पैक हो गए हैं। नववर्ष के जश्न के लिए हिमाचल में शनिवार को खास इंतजाम देखे गए। मेहमानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए पर्यटन विभाग ने होटलों सहित रेस्टोरेंट्स में पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं.

जबकि पुलिस प्रशासन भी हर स्थिति से निपटने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद है। हालांकि नए साल के जश्र के लिए होटल दो दिन पहले ही पैक हो गए हैं, लेकिन शनिवार को पड़ोसी राज्यों की कई गाडिय़ां डलहौजी, मकलोडगंज, मनाली, शिमला, नारकंडा सहित कसौली पहुंचीं, जिसे देख होटल कारोबारी भी चहक उठे।

भीड़ को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने भी विशेष प्रबंध कर रखे हैं, ताकि किसी तरह का संक्रमण न फैले। बहरहाल, हिमाचल के पर्यटक स्थल नए साल के जश्न में डूब गए हैं और यहां पहुंचे लाखों मेेहमान बाहें फैलाए वर्ष 2023 का स्वागत करने को बेताब हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।