जोगिन्दरनगर में 1.50 करोड़ से बनेगा प्रदेश का पहला योगा पाथ : प्रकाश राणा

जोगिन्दरनगर : प्रकृति की गोद में बसे सुन्दर शहर जोगिन्दरनगर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से यहाँ पर प्रदेश का पहला योगा पाथ बनाया जाएगा. जोगिन्दरगर के विधायक प्रकाश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योगा पाथ निर्माण हेतु प्रथम चरण के लिए प्रदेश सरकार ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए आबंटित कर दिए हैं.

डेढ़ किमी लम्बा होगा योगा पाथ

विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि यह योगा पाथ कृषि गुणन फार्म से होता हुआ राजकीय राजीव गाँधी महाविद्यालय के साथ लगता हुआ पुन: मेला मैदान में मिलेगा.इस योगा पाथ की अनुमानित दूरी डेढ़ किलोमीटर होगी.

 

 

 

 

 

ये होंगी सुविधाएँ

विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि इस आधुनिक योगा पाथ के किनारे पर्यटकों,बुजुर्गों व अन्य लोगों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँगी. उनके बैठने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर बैंच व वर्षाआश्रालय तो बनाए ही जायेंगे साथ ही सुन्दर रोशनी का प्रबंध भी किया जाएगा ताकि देर रात तक भी लोग इस सुन्दर स्थान का लाभ ले सकें.

विश्राम गृह व हट भी बनेंगे

इसके अलावा जोगिन्दरनगर शहर में वन विभाग द्वारा एक विश्राम गृह का निर्माण और जल शक्ति विभाग के माध्यम से एक सुन्दर हट का निर्माण भी करवाया जाएगा.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।