राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दरनगर में होंगी सांस्कृतिक स्पर्धाएं

जोगिन्दरनगर : एक से पांच अप्रैल तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंद्रनगर में स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है, जिनमें रंगोली, एकांकी, लोक नृत्य व पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानों को नकद इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।

इस संबंध में गठित कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंद्रनगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जोगिन्दरनगर मेला के दौरान स्कूलों व कालेजों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।

इन स्पर्धाओं को स्कूल व कालेज वर्ग में आयोजित किया जाएगा। स्कूल वर्ग में क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूल भाग ले सकते हैं।

कालेज वर्ग में कालेजों के साथ-साथ आईटीआई, नर्सिंग, बीएड कालेज आदि संस्थान अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर की रंगोली प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमश: 800, 700 व 600 रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।

यही नहीं लोक नृत्य प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को 4000, 3500 व 3000 रुपए, जबकि कालेज स्तर में यह इनामी राशि क्रमश: 5000, 4000 व 3000 रुपए रहेगी।

इसके अतिरिक्त स्कूल व कालेज वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 800, 700 व 600 रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।