2 अप्रैल के बाद होगा 10वीं व 12वीं टर्म-2 परीक्षाओं की आंशरसीट का मूल्यांकन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही 10वीं व 12वीं टर्म-2 लिखित परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त हो रही हैं। रिजल्ट को जल्द तैयार करने के लिए बोर्ड अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आंशरसीट का मूल्यांकन कार्य शुरु करवाने जा रहा है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 43 स्थल मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं जहां पर करीब 5 हजार शिक्षक इस कार्य में जुटेंगे। हालांकि टर्म-1 परीक्षाओं की आंशरसीट का मूल्यांकन कार्य 49 स्थल मूल्यांकन केंद्रों में किया गया था लेकिन टर्म-2 परीक्षाओं की आंशरसीट का मूल्यांकन कार्य 43 केंद्रों में किया जाना प्रस्तावित है।

गौरतलब है कि दसवीं की टर्म-2 परीक्षाएं 11 मार्च और 12वीं की टर्म-2 परीक्षाएं 10 मार्च से आरंभ हुई थीं। बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए 2194 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

दसवीं में करीब 90637 परीक्षार्थी व 12वीं में 103928 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. विशाल शर्मा ने कहा कि आंशरसीट का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल के बाद शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक नकल के करीब 30 मामले ही रिपोर्ट हुए हैं।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।