जोगिंदरनगर : जोगिन्दरनगर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में धूमधाम से नवरात्रे मनाए जा रहे हैं। क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों माँ चतुर्भुजा,माँ सिमसा,माँ माहेश्वरी,माँ मंगरौली,माँ सुरगनी,माँ भभौरी,माँ फुंगनी, माँ बंडेरी,माँ जालपा व माँ आशापुरी आदि मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ है।
वहीँ सभी मंदिरों में हवन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीँ बनौण बनगुफा में भी इस अवसर पर आरती व पूजा अर्चना हो रही है। वहीँ बुधवार को अष्टमी के अवसर पर सभी मंदिरों में विशेष पूजा होगी।
आजकल माँ भगवती की महिमा का गुणगान भी विभिन्न जागरण मण्डलियों द्वारा करवाया जा रहा है। जागरण में भी भक्तजन बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। भक्तजन पूजा अर्चना के साथ महामाई का आशीर्वाद ले रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार रात्रि को बल्ह पंचायत के तहत बनोण गांव में नवरात्रों के अवसर पर मां भगवती का गुणगान क्षेत्र के गायक रावत एंड पार्टी द्वारा किया गया.
इस महामाई के जागरण का आयोजन बनोण गांव निवासी श्री गंगा प्रसाद शर्मा के परिवार की तरफ से किया गया. इस अवसर पर भक्तों ने जागरण में मां की भक्ति की. जागरण में भंडारे का भी आयोजन किया गया था.
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।