जोगिन्दरनगर से यूपी के लिए रवाना हुए एसएसबी जवान सुरक्षित

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत चलहारग गाँव से सबंध रखने वाले एसएसबी का सब इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश के बरेली में अचानक लापता हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस सब के बीच अब खबर सामने आई है कि एसएसबी जवान धर्म सिंह को पुलिस ने ढूंढ निकाला है और धर्म सिंह सही सलामत हैं। धर्म सिंह के मिलने की खबर मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली है।

परिजनों ने लूटपाट कर अपहरण की आंशका जताई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक से सहायता की गुहार लगाई है।

लापता हुए एसएसबी एसआई और चिंतित परिजन

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार एक माह की छुट्टी काटकर जोगिन्दरनगर के चलहारग निवासी सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह (57) 31 दिसंबर को सुबह जोगिन्दरनगर से चंडीगढ़ के लिए बस से रवाना हुआ था।

यहां से आगे का सफर रेलगाड़ी से पूरा कर पहली जनवरी सुबह करीब चार बजे बरेली पहुंचा। जहां से एसएसबी के सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह ने जोगिन्दरनगरमें अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह बेहोशी की हालत में है बैग नकदी ओर एक मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है।

उनके साथ मारपीट भी हुई है। वह कहां पर इसकी जानकारी भी नहीं है।

इधर, एसएसबी के सब इंस्पेक्टर कि पत्नी बिमला देवी,माता धोबी देवी, बेटे अजय कुमार, बहू नेहा चोधरी, नजदीकी रिश्तेदार सन्नी कुमार ने भी इस घटना पर चिंता जताते हुए जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के साथ मिनी सचिवालय परिसर ओर पुलिस थाना चौक के समीप प्रदर्शन कर लापता चल रहे व्यक्ति को ढूंढने की मांग उठाई।

कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह जोगिन्दरनगर वासियों के साथ अपने धरने प्रदर्शन को ओर भी तेज करेंगे। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि परिजनों के सौंपे पत्र को आगामी कारवाई के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को प्रेषित कर दिया गया है।

पुलिस ने ढूंढ निकाला जवान
इस सब के बीच अब खबर सामने आई है कि एसएसबी जवान धर्म सिंह को पुलिस ने ढूंढ निकाला है और धर्म सिंह सही सलामत हैं। धर्म सिंह के मिलने की खबर मिलते ही परिवार ने राहत की सांस ली है। एसएसबी और पुलिस टीम ने धर्म सिंह की मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर जवान को ढूंढ निकाला है। धर्म सिंह अब अपनी यूनिट में सुरक्षित पहुंच गए हैं।

बेहोश कर लूटा था जवान
धर्म सिंह को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया था और फिर उनका सब कुछ लूट लिया था। बेहोशी की हालत में ही धर्म सिंह ने अपने घर फोन किया था। धर्म सिंह ने बताया था कि उनके साथ मारपीट की गई है, उनका बैग, नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया गया है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।