टिकरू स्कूल के विद्यार्थियों ने लगाया “एक पेड़ माँ के नाम”

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया।

प्रधानाचार्या द्वारा पौधे वितरित करने के बाद बच्चे अध्यापकों सहित सामूहिक चित्र में

इस अवसर पर वन विभाग जोगिन्दरनगर की ओर से विद्यार्थियों को बान,बोटल ब्रश,वाइट ओक आदि के पौधे प्रदान किए गए थे। इसी कड़ी में एनएसएस के स्वंयसेवकों द्वारा भी इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

“एक पेड़ माँ के नाम अभियान”

एक पेड़ माँ के नाम’ का सार एक प्रतीकात्मक इशारा है – अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना। यह सरल कार्य एक दोहरे उद्देश्य को पूरा करता है: जीवन को पोषित करने और ग्रह के स्वास्थ्य में योगदान देने में माताओं की भूमिका का सम्मान करना।

बच्चों ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम

पर्यावरण संरक्षण

पेड़ जीवन को बनाए रखते हैं, और एक माँ की तरह, वे अगली पीढ़ी के लिए पोषण, सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं। इस पहल के माध्यम से, प्रतिभागी न केवल अपनी माँ के सम्मान में एक स्थायी स्मृति बनाते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता को भी संबोधित करते हैं।

प्रधानाचार्या ने वितरित किए पौधे

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों को पौधे वितरित किए गए और बच्चों ने एक पेड़ अपनी माँ के नाम अभियान पर बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।