जोगिन्दरनगर : दिनांक 3 जुलाई को जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत स्थित शहीद प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू में अंडर-19 छात्र -छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की वार्षिक बैठक प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस बैठक में जोगिन्दरनगर जोन के सभी प्रधानाचार्य,मुख्य अध्यापक ,शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता ,डीपीई व पीईटी ने भाग लिया जिसमें सर्व सर्वसम्मति से छात्र व छात्राओं के लिए स्थान का निर्णय लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल ) जोगिन्दरनगर में तथा छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में होंगी.


जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए स्थान का निर्धारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा में दिनांक 9 जुलाई को होगा.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान निर्धारण करने के लिए सदस्यों की कमेटी बनाई गई जिसमें निम्नलिखित सदस्य बनाये गए जिनमें स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दिनेश कुमारी,श्री आशीष कोड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल ) जोगिन्दरनगर,श्री वीरेंद्र पाल सिंह पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा,श्री निश्चल राठौर डीपीई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल ) जोगिन्दरनगर,संतोष कुमार डीपीई पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा शामिल हैं.
समस्त जानकारी विद्यालय में कार्यरत टीजीटी आर्ट्स व मीडिया प्रभारी श्री अजय कुमार ने दी.