आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं तेज़ी : अपूर्व देवगन

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर में मंगलवार को उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में जोगिन्दरनगर उपमंडल के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जोगिन्दरनगर में बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त

बैठक में उपमंडल के अंतर्गत चल रहे राहत कार्यों, पुनर्वास योजनाओं तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक संसाधनों और वित्तीय जरूरतों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

उपायुक्त ने विभागों द्वारा प्रस्तुत योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित राहत एवं पुनर्वास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने में किसी भी तरह की देरी अस्वीकार्य है, इसलिए अधिकारी समयबद्धता, संवेदनशीलता और गुणवत्ता को प्राथमिकता दें।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राहत कार्यों से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय रहते पूरी की जाएं, ताकि आवश्यक स्वीकृतियों और बजट में कोई बाधा न आए।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सरकार ने विशेष मुहिम चलाई है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस मुहिम में प्रशासन का साथ दें।

आम जन कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध स्थान (हॉटस्पॉट) जहां पर नशे का सेवन किया जाता हो, उसकी रिपोर्ट अपनी पहचान बताए बिना व्हाट्सएप नंबर 93172-21001, ई-मेल @dcmandi33@gmail.com या ड्रग फ्री ऐप के माध्यम से प्रशासन को दे सकते हैं।

इसके उपरांत उपायुक्त ने जोगिन्दरनगर मिनी सचिवालय में स्थापित “अपना पुस्तकालय” का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कुंडूनी गांव में हाल ही में हुई आपदा स्थल का जायजा भी लिया।

अपूर्व देवगन ने अधिकारियों को टीम भावना के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेजी से धरातल पर उतारने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आपदा प्रभावित लोगों तक समय पर सहायता पहुँचाना है, इसलिए सभी विभाग पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

बैठक में एसडीएम जोगिन्दरनगर मनीश चौधरी के अलावा तहसीलदार जोगिन्दरनगर रजत सेठी, तहसीलदार लड़भड़ोल मुकुल शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।