मनाली में बर्फ के फाहों ने किया पर्यटकों का स्वागत

मनाली : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे में बर्फ की एक फुट मोटी चादर बिछ गई है। रोहतांग सहित कुल्लू व लाहौल की समस्त चोटियां बर्फ की सफेद चादर से चमक उठी हैं। पर्यटन नगरी मनाली ने भी बर्फ  की सफेद चादर ओढ़ी है।

कुल्लू घाटी में हो रही बर्फबारी

दर्रे सहित लाहौल व कुल्लू की पहाडिय़ों में बर्फबारी होने से बागवानों सहित पर्यटन व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। शनिवार रात को मनाली पहुंचे पर्यटकों का स्वागत बर्फ  के फाहों से हुआ। रोहतांग सहित समस्त ऊंची चोटियों में कल से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।

रोहतांग में पड़ी 1 फुट बर्फ

रोहतांग दर्रे में एक फुट, राहनीनाला में पौना फुट, मढ़ी व ब्यासनाला में आधा फुट, राहलाफाल में 1, गुलाबा व फातरू में 5 इंच, कोठी व सोलंग में 4 इंच, पलचान, कुलंग व मझाच में 3 इंच, बाहंग, शनाग, बुरुआ, वशिष्ठ व मनाली गांव में 2 इंच जबकि पर्यटन नगरी मनाली में भी नाममात्र बर्फबारी हुई है।

अन्य घाटियाँ भी हुईं बर्फ से गुलज़ार

दूसरी ओर लाहौल घाटी के कोकसर, दारचा, योचे व नैनगार में पौना फुट से लेकर आधा फुट, सिस्सू, गोंधला, खंगसर व मूलिंग में 4 इंच, तांदी से उदयपुर तक 3 इंच, प्यूकर व जिस्पा में 4 इंच तथा जिला मुख्यालय केलांग में 3 इंच हिमपात हुआ है। रोहतांग दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाडिय़ों, हनुमान टिब्बा, भृगु व दशौहर झील, इंद्र किला, हामटा जोत, मनालसू जोत, फोजल की पहाडिय़ों, नगर जोत, जगतसुख जोत, बिजली महादेव की पहाडिय़ों, मणिकर्ण जोत व जलोड़ी जोत सहित कुल्लू जिला की समस्त पहाडिय़ों ने बर्फ  की मोटी चादर ओढ़ ली है।