श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर बनौण कुटिया में लगा भंडारा

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत बनौण कुटिया में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हो गया. इस कथा का आयोजन ब्रह्मलीन महात्मा सदानंद गिरी जी महाराज की पुण्य तिथि के उपलक्ष में 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक किया गया.इस अवसर पर हवन का भी आयोजन किया गया और पूर्णाहुति के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया.

इस अवसर पर प्रत्येक शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. कई सुन्दर झांकियां भी निकाली गई. भक्तों ने श्रीमद्भागवत कथा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कुटिया के महात्मा शिव शंकर गिरी जी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को थोड़ा समय निकाल कर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए उनके अनुसार पितृ मुक्ति,ग्रह शांति आदि के लिए इस कथा का श्रवण अति आवश्यक है.

इस अवसर पर भक्तों ने हरिद्वार से आए महात्माओं का भी आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर कुटिया में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।