पूर्णाहुति के बाद कल लगेगा विशाल भंडारा

जोगिन्दरनगर : उपमंडल के बल्ह पंचायत के तहत बनौण स्थित बाबा कुटिया में आजकल भागवत कथा का आयोजन हो रहा है. कथा के आयोजन से आजकल वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. गत 11 जून से चल रहे भागवत कथा का समापन कल शनिवार को पूर्णाहुति के बाद होगा.

स्थानीय तथा दूर गांवों के भक्तजन काफी संख्या में सुबह शाम भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं. इसके अलावा हर सुबह प्रभात फेरियां भी निकाली जा रही हैं. दोपहर को  भण्डारे के बाद हर शाम को भजन संध्या का आयोजन भी हो रहा है.

कुटिया के महात्मा श्री सदानन्द गिरी ने बताया कि शनिवार को 11 बजे के बाद पूर्णाहुति के बाद विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंनें बताया कि सभी भक्तजन शनिवार को पूर्णाहुति में भाग लेने के बाद प्रसाद ग्रहण करने जरूर पधारें.