जोगिन्दरनगर: शानन बिजली परियोजना की अनदेखी का मामला सरकारी स्तर पर केंद्र के समक्ष उठाने की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है.पंजाब राज्य पॉवर कार्पोरेशन द्वारा जिस प्रकार इस परियोजना की अनदेखी की जा रही है,इससे ऐसा लगने लगा है कि करार समाप्त होने पर प्रदेश के हाथ जंग लगी मशीनरी के सिवाय शायद ही कुछ लगे.
इस परियोजना को फिर से चलाने पर सरकार को पसीना बहाना पड़ सकता है. पंजाब द्वारा परियोजना की मुरम्मत तथा रख रखाव में बरती जा रही लापरवाही प्रदेश को भारी पड़ सकती है.परियोजना का अस्पताल बंद कर दिया है तथा स्कूल पर भी ताला जड़ दिया है. परियोजना की सड़क की हालत तो नाले से भी बदतर है.मुरम्मत के नाम पर इस परियोजना को हमेशा अंगूठा दिखाया जाता रहा है तथा कार्पोरेशन ने ऐतिहासिक ट्रॉली को तबाह करके रख दिया है.
विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय उर्जा मन्त्री पीयूष गोयल से सोमवार को दिल्ली में भेंट कर इस परियोजना की सुध लेने के आदेश पंजाब बिजली कार्पोरेशन को करने की पैरवी की है.विधायक ने पंजाब बिजली कार्पोरेशन द्वारा परियोजना की अनदेखी के सभी पहलुओं को केंद्र के समक्ष रखा तथा न्याय की गुहार लगाई.
यह मुद्दा भी उठाया गया कि मशीनरी के सही रख -रखाव की ओर ध्यान न देने से शानन के शटडाउन होने का खामियाजा प्रदेश की बस्सी परियोजना को भी भुगतना पड़ता है तथा आए दिन यहाँ भी बिजली उत्पादन बाधित होता है. विधायक गुलाब सिंह का कहना है कि कार्पोरेशन द्वारा परियोजना की अनदेखी कतई सहन नहीं की जाएगी तथा इसके लिए किसी भी हद को पार किया जा सकता है.पानी सिर से ऊपर बह रहा है ऐसे में अब पंजाब पॉवर कार्पोरेशन को होश में आना ही होगा.
स्रोत : पंजाब केसरी