जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत रोपड़ी कलैहड़ू पंचायत के गाहरू गाँव की 29 वर्षीय नीमो देवी पत्नी प्रकाश चंद दूसरी बार गत 9 अक्तूबर से दोबारा लापता हो गई है जिससे पूरे घरवाले परेशान हैं. लापता हुई महिला की दो मासूम छोटी -छोटी 5 और 7 वर्ष की बेटियों का रो -रो कर बुरा हाल है. इससे पहले भी यह महिला इसी वर्ष 7 जून को घर से भाग गई थी जिसे पुलिस की मदद से 15 तारीख को तलाश कर घर लाया गया था लेकिन फिर से महिला कहीं गायब हो गई जिससे है जिससे घर वाले परेशान हैं. नीमो देवी के पति प्रकाश चंद ने पुलिस और लोगों से गुहार लगाई है कि उसकी गुम हुई पत्नी को ढूँढने में मदद करें.
2012 में हुई थी शादी
प्रकाश चंद की शादी नीमो देवी से 2012 में हुई थी. नीमो देवी पुत्री लालू राम गाँव बनाड़ से पूरे रीति रिवाज़ से ब्याह कर लाई गई थी. इसी वर्ष अचानक 7 जून को गायब हो गई थी जिसे पुलिस की मदद से धर्मपुर से तलाश कर घर लाया गया था लेकिन अब 9 अक्तूबर को दोबारा यह महिला गायब हो गई है जिससे पूरा परिवार परेशान है.
दर्ज़ हुई एफआईआर
उक्त महिला की गुमशुदगी की एफआईआर लडभड़ोल के ठाणे में बीते 9 अक्तूबर को दर्ज़ हुई थी लेकिन अभी तक पुलिस गुम हुई महिला का पता नहीं लगा पाई है. यह एफआईआर नीमो के पति प्रकाश चंद ने लिखित रूप से दर्ज़ करवाई थी.
बिलख रही बेटियां
नीमो देवी की दो छोटी -छोटी बेटियां आरुषी और दीक्षिता हैं जिनकी उम्र महज 5 और 7 वर्ष है. दोनों बेटियां अपनी माँ के लिए रो रही हैं लेकिन अभी तक नीमो देवी का कोई पता नहीं चल पाया है. पति प्रकाश चंद का कहना है कि नीमो देवी का मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ़ आ रहा है जिससे वे खासे परेशान हैं.
पति ने की अपील
गुम हुई महिला के पति प्रकाश चंद ने लोगों से नीमो को ढूँढने में मदद की गुहार लगाई है तथा कहा है कि नीमो देवी को जहाँ कहीं भी देखें वो कृपया तुरंत जोगिन्दरनगर पुलिस स्टेशन में संपर्क करें. प्रकाश चंद ने पुलिस से भी जल्द से जल्द ढूँढने में मदद करें.