जोगिन्दरनगर में मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल सम्पन्न

जोगिन्दरनगर : एक जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल शुक्रवार को सम्पन्न हो गई। इस चुनावी रिहर्सल में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले 744 मतदान कर्मियों ने भाग लिया।

पोस्टल बैलेट से मतदान करता कर्मचारी

इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल आज राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर के प्रांगण में पूरी हुई।

इस चुनावी रिहर्सल में कुल 744 मतदान कर्मियों जिनमें 143 पीठासीन अधिकारी, 221 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 380 मतदान अधिकारी शामिल है ने भाग लिया।

इस दौरान सभी उपस्थित मतदान कर्मियों को तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अंतिम चुनावी रिहर्सल के लिए सभी मतदान कर्मियों को विधानसभा क्षेत्र भी आवंटित कर दिये गए हैं।

अब जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित सभी मतदान कर्मी अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र में 29 मई को अंतिम रिहर्सल के लिए रिपोर्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त सभी मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी प्रमाण पत्र भी वितरित कर दिये गए हैं।

चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मी अपने-अपने मतदान केंद्र में मतदान नहीं कर पाते हैं ऐसे में इनके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।