मंडी के बिंद्राबणी के पास ब्यास में गिरे दूसरे ड्राइवर की तलाश ज़ारी

मंडी: मंडी के बिंद्राबणी के पास आपसी कहासुनी के चलते ब्यास नदी में गिरे करसोग निवासी गंगाराम का शव चार दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है। शव की तलाश चार दिनों से जारी है।

आपसी कहासुनी के बाद इस स्थान पर गिरे थे दोनों

घटना स्थल पर पिछले चार दिनों से एनडीआरएफ , एसडीआरएफ , सुंदरनगर से बीबीएमबी के विशेष गोताखोर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन और एसएचओ सदर सकीनी कपूर स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं।

गंगाराम के परिजन पहली जनवरी से घटना स्थल पर शव मिलने के इंतजार में हैं। वहीं दूसरे युवक अमनदीप पुत्र सरदार चरण सिंह निवासी पंजाब जिला जालंधर, गांव रायपूर का शव सुंदरनगर से बीबीएमबी के विशेष गोताखोरों ने बुधवार करीब 3: 00 बजे खोज निकाला था।

गुरुवार को भी यह सर्च आपरेशन गंगाराम की खोज के लिए जारी रहा। परंतु अभी तक दूसरे चालक का सुराग नहीं मिल पाया है।

बता दें कि यह दोनों चालक मनाली से मंडी की ओर आ रहे थे और चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बिंद्रावणी के समीप पास लेने को लेकर यह हादसा पेश आया है।
गंगाराम के परिजनों को आस है कि जल्द ही गंगाराम शव टीम द्वारा बरामद कि या जाएगा। सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि पंजाब के अमनदीप का शव टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है वहीं गंगा राम के शव की तलाश जारी है।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।