संत गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती पर निकली विशाल शोभायात्रा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटी काशी मंडी समेत जिलाभर में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास की 647वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। शुक्रवार को गुरु रविदास पंचायत कमेटी मंडी द्वारा मंडी शहर में शोभायात्रा निकाली गई।

संत रविदास की जयंती के अवसर पर मंडी में निकाली गई शोभायात्रा

शोभायात्रा रविनगर मंडी से लेकर स्कूल बाजार, गांधी चौक, चौहटा बाजार, मोती बाजार, समखेतर, भूतनाथ गली, मंगवाई सहित अन्य क्षेत्र से भजन कीर्तन के साथ आयोजित की गई।

संत की महिमा का गुणगान

इस दौरान भारी संख्या में संगत ने भाग लेकर गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया गया। शोभा यात्रा में बैंड पार्टी ने अलग-अलग धुनों के साथ बैंड बजाते हुए करबत दिखाए। इसके साथ संगत ने गुुरु रविदास जी के शब्द दीवे जगाओ सारे खुशियां मनाओ सारे, सच्ची प्रीत, प्राणी क्या तेरा, क्या मेरा, कह रविदास आस लग जिओ, बहुत जन्म बिछुरे थे माधो सहित अन्य का गुणगान किया।

धूमधाम से मनाई जा रही जयंती

बहुत जन्म बिछुड़े थे माधो, दीन दयाल भरोसे तेरे, तुम सरणाई आया ठाकुर, ऐसी लाल तुझ बिन कौन करे, गुरु नाल प्रितां, मोहे न बिसरो मैं जन तेरा, धन-धन सतगुरु रविदास जी सहित अन्य शब्दों का संगत ने गुणगान किया गया। रविदास पंचायत कमेटी के प्रधान भाल चंद ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की 647वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।

रविदास के जीवन से लें प्रेरणा

उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा मंडी शहर में 18 फरवरी से प्रभात फेरी आयोजित की गई। इस दौरान संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रविदास कमेटी के प्रधान ने बताया कि हम सभी को गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। संत गुरु रविदास सार्वभौमिक भाईचारे और सहिष्णुता के बारे में लोगों को विभिन्न शिक्षाएं दिया करते थे।

आज होगी झंडा रस्म

उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा शुक्रवार का मंडी शहर में शोभायात्रा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को गुरुद्वारे में सुबह पांच बजे से 10 बजे तक अमृतवाणी व शब्द कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। वहीं सुबह 11 बजे पवित्र झंडा रस्म होगी।

विधायक करेंगे शिरकत

इस दौरान बतौर मुख्यातिथि सदर मंडी विस क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल शर्मा शिरकत करेंगे। इसके उपरांत पवित्र निशान साहिब झंडा रस्म का आयोजन सुबह 11 बजे होगा। इस दौरान समस्त भक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे।

भंडारे का होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में अटूट भंडारे का आयोजन दोपहर एक बजे के बाद शुरु होगा। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान के भाल चंद, उपप्रधान हंसराज बैंस, उपप्रधान ब्यासा देवी, सचिव गोपाल चंद, कोषाध्यक्ष खेम चंद सहित सैंकड़ों संगत ने भाग लिया।

जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को
करें।