जोगिन्दरनगर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदरनगर में सविंग टेक्नोलॉजी वर्ष 2021-22 की छात्रा अंकिता सुपुत्री मोहन सिंह ने प्रदेश भर में एन मैकेनिक डीजल इंजन व्यवसाय में दूसरा स्थान हासिल किया है।
हासिल किए 550 अंक
अंकिता ने 600 में से 550 अंक हासिल करके हिमाचल प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे आईटीआई में ख़ुशी की लहर है।
11 हजार की राशि मिली इनाम
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा अंकिता को प्रमाण पत्र व सिल्वर मैडल और राशि रुपये 11000 पारितोषिक के रूप में दी।
प्रधानाचार्या ने दी बधाई
अंकिता की इस उपलब्धि पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या ने अंकिता को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी व उसके उज्वल भविष्य की कामना की।
ये भी रहीं मौजूद
इस मौके पर सविंग टेक्नोलॉजी की अनुदेशिका श्रीमती मधुवर्षा भी उपस्थित थीं। उन्होंने भी अंकिता को इस उपलब्धि हेतु बधाई दी व उसके उज्वल भविष्य की कामना की।
जोगिन्दरनगर की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे फेसबुक पेज को करें।