जोगिन्दरनगर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव, समाजसेवी एवम वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन ठाकुर के पिता श्री हरि राम (90) का मंगलवार टांडा मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। उनके निधन से समस्त जोगिन्दरनगर क्षेत्र में शोक लहर है।

जानकारी के अनुसार जीवन ठाकुर के पिता कुछ दिन से अस्वस्थ चल रहे थे।
उनका अंतिम संस्कार बुधवार को द्रुबल पंचायत के मटकेहडू गांव में होगा।






























