जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के तहत बल्ह गाँव के पास टिकरू -बल्ह सड़क में बने पुल का एक पिल्लर बीती बरसात में गिर गया था तब से इस सड़क में यातायात पूरी तरह से बंद है. सड़क बंद होने के चलते स्कूली बच्चे , रोजमर्रा का सामान लाने और ले जाने वाले लोग , ड्यूटी आने जाने वाले लोग काफी हद तक परेशान हो गए हैं .
लोगों का कहना है कि इस रूट पर तीन परिवहन निगम की बसें व चार स्कूली बसें अपनी सेवाएं दे रही थी लेकिन बीते चार माह से सड़क अवरुद्ध होने के कारण लोगों को हर रोज काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है . सड़क सुविधा पूरी तरह से ठप्प होने जाने से बल्ह पंचायत के लोग सड़क अवरुद्ध होने से बहुत हताश हैं .
समस्त पंचायत वासियों का कहना है कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग से आग्रह के बाद भी विभाग द्वारा उक्त जगह पर डंगे के पिल्लर का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. आलम यह है कि कोई व्यक्ति अगर टिकरू से बल्ह मच्छयाल वाहन द्वारा यात्रा करना चाहेगा तो उसे 4से 5 किलोमीटर के बजाय वाया जोगिन्दरनगर 14 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.