धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अगस्त में संचालित की गई मैट्रिक की कंपार्टमैंट/श्रेणी सुधार तथा अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ. मधु चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में 1327 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं।
इनमें 612 परीक्षार्थी पास और 592 परीक्षार्थियों को कंपार्टमैंट आई है। एक भी परीक्षार्थी फेल नहीं हुआ है। पास प्रतिशतता 46.12 रही है।
उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड वैबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 11 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं।