हिमाचल की मशहूर महिला कलाकार रेखा चौहान को बिटिया फाउंडेशन मंच द्वारा शान-ए-भारत पुरस्कार से नवाजा गया है। रेखा चौहान मंडी जिला के जोगिन्दरनगर क्षेत्र से संबधित है।
इनके द्वारा हिमाचली संस्कृति को बरकरार रखने हेतु किए गए प्रयासों को लेकर इससे पूर्व भी कई स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा इन्हे सम्मानित किया जा चुका है।
प्रदेश के राज्य व जिला स्तरीय मेलों में कई बार अपनी कला का जादू बिखेर चुकी रेखा चौहान ने अब विश्व विख्यात पर्यटक स्थल मनाली में आयोजित विशाल कार्यक्रम में शान-ए-भारत पुरस्कार हासिल कर समूचे मंडी जिला का नाम रोशन किया है।
सुप्रसिद्व महिला कलाकार रेखा चौहान ने बताया कि हाल ही में मनाली के वन्य प्राणी सूचना केंद्र के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उन्हे यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित बिटियां फाडंडेशन की अध्यक्ष डाक्टर ज्योत्सना जैन ने उन्हे शान-ए-भारत पुरस्कार से नवाजा है।
बता दें रेखा चौहान हिमाचल एकता मंच जिला मंडी की महासचिव होने के साथ बीएसएल प्रोजेक्ट पंडोह द्वारा संचालित स्कूल में पिछले लगभग नौ सालों से संगीत विषय की शिक्षक भी है। इस दौरान इनके द्वारा तराशी गई कई प्रतिभाएं संगीत विषय में जिला व राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।
रेखा चौहान ने इस उपलब्धि (शान-ए-भारत पुरस्कार) का श्रेय परिजनों के साथ-साथ अपने गुरु बीएल भारद्वाज को दिया है। रेखा चौहान की इस शानदार उपलब्धि को लेकर आजकल उन्हे बधाईयों का तांता लगा हुआ है।